बिजनौर, अगस्त 20 -- मंडावर में एसीसी कम्पनी के जिला प्रभारी ने एक कंटेनर में भरा भारी मात्रा में नकली सीमेंट जब्त किया है। एसीसी सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी में न तो सीमेंट का कोई वैध बिल था और न ही जब्त किया गया सीमेंट उनकी कंपनी का है। नकली सीमेंट पर नामी कंपनियों के ब्रांड और लेबल का दुरुपयोग कर रहे हैं। नकली सीमेंट के निर्माण व वितरण से जुड़े लोगों की कम्पनी तलाश कर रही है। नकली सीमेंट की बिक्री से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है जिससे इमारतों और ढांचों की मजबूती प्रभावित हो सकती है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सीमेंट खरीदते समय बिल और ब्रांड की प्रामाणिकता की जांच करें, ताकि नकली सामग्री के उपयोग से बचा जा सके। मुखबिर की सूचना पर एसीसी कंपनी के अधिकारियों अंशुल ग...