मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हथौड़ी के डकरामा गांव में नकली शराब बनाने के लिए स्थानीय धंधेबाज ने कोलकाता से एक ट्रांसपोर्ट से बुक कराकर 200 लीटर स्प्रिट की खेप मंगाई थी। इसकी सूचना पर उत्पाद थाने की टीम ने मंगलवार को अहियापुर के मिठनसराय में फोरलेन पर ऑटो से ले जाई जा रही स्प्रिट की खेप जब्त की। पुलिस ने ऑटो चालक कांटी के माधोपुर मचिया गांव निवासी मो. नुरैन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ट्रांसपोर्ट के कागजात भी मिले हैं। इसकी जांच उत्पाद थाने की पुलिस कर रही है। उत्पाद थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चांदनी चौक के पास स्थित एक ट्रांसपोर्ट में डकरामा गांव निवासी नकली शराब बनाने के धंधेबाज मनीष कुमार ने स्प्रिट की खेप मंगाई है। कोलकाता से स्प्रिट की खेप ट्रांसपोर्ट में बुक कराई गई थी। ट्रांसपोर्ट...