समस्तीपुर, मई 26 -- वारिसनगर। वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर आजाद चौक के पास पुलिस ने गुप्त सुचना पर शराब के बोतल पर लगने वाले रैपर, डब्बा, ढक्क्न व देशी शराब सहित एक ई रिक्शा को जब्त किया। इस दौरान ई रिक्शा चालक मौका का फयादा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सुचना पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सतमलपुर आजाद चौक से जाने बाली सड़क से एक ई रिक्शा पर शराब पैक करने वाला सामान ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस बल के साथ जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो पुलिस जीप देख ई रिक्शा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ई रिक्शा की तालाशी में कई कार्टन में उजला रंग के बोरा में शराब पैक करने का रैेपर, डिब्बा, ढक्क्न आदि सामग्री व चालक के सीट के नीचे डिक्की से एक बड़ा बोतल देशी शराब बरामद किया गया। छापेमारी देख लोगों की भीड़ ज...