अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या,संवाददाता। इनायत नगर पुलिस ने जनपद अयोध्या के थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बसवार कला में बड़े पैमाने पर बीएस सिक्स ट्रकों मे डाली जाने वाली नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने बड़े पैमाने पर यूरिया भरी बाल्टी व अन्य सामान बरामद होने के बाद यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर जांच शुरू कर दिया है। थाना इनायत नगर क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र स्थित बसवार कला में विगत कई वर्ष से बीएस सिक्स मॉडल की ट्रकों में प्रदूषण कम करने के लिए डाली जाने वाली यूरिया कंपनियों के नाम से नकली यूरिया बनाने वाली कंपनी का भांडाफोड़ इनायत नगर पुलिस ने किया है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि यूरिया बनाने वाली कंपनियों व डीलरों की शिकायत मिलने के बाद इनायत नगर पुलिस ने मंगलवार को दोप...