प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। दिल्ली के पटियाला हॉउस कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को शहर स्थित नकली मिनरल वाटर बनाने वाली एक कंपनी पर छापेमारी की गई। यहां लाखों की कीमत का सामान बरामद हुआ। छापेमारी के बाद कंपनी को सील कर दिया गया। भारी पुलिस बल के साथ एम/एस स्टार फ्रॉजेन फूड्स खुल्दाबाद व एम/एस मेक्कलोय कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कन्हेटी में छापेमारी की गई। यहां क्लियर कंपनी के पानी की डुप्लीकेट कम्पनी, स्टार न्यू क्लियर नाम से चलाई जा रही थी। मौके से भारी मात्रा में बोतल और स्टीकर बरामद हुए जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। छापे की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में फैक्टरी को सील कर दिया गया। क्लियर कंपनी ने अदालत में डुप्लीकेसी की शिकायत की थी। कार्रवाई के दौरान कंपनी के अधिवक्ता राजन द्विवेदी और कोर्ट से निय...