बगहा, दिसम्बर 2 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। मच्छर बत्ती के नकली उत्पाद बेचने को लेकर सोमवार की देर शाम में कम्पनी के अधिकारियों ने दो किराना दुकान में छापेमारी की। नगर के आर्य समाज रोड व मस्जिद रोड में हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट बरामद किए गए हैं। छापेमारी को लेकर किराना व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा। मामले में कम्पनी कर्मी और उत्तर प्रदेश के औरैया थाना के आनेपुर गांव निवासी डालसिंह चौहान ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।इसमें दोनो किराना दुकान के मालिक मलदहिया पोखरिया गांव निवासी सूरज कुमार व केसरिया गांव निवासी प्रकाश कुमार को आरोपित किया गया है।आरोप है कि आरोपियों ने नकली मच्छर बत्ती बनाकर उसकी कम्पनी के कॉपी राइट का दुरुपयोग किया है।थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मच्छर बत्ती कम्पनी के अधिकारियों क...