लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारी सोमवार को प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले की कई खाद और बीज की दुकानों पर नकली बीज बेचे जा रहे हैं। जिससे किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। खराब बीज का इस्तेमाल करने पर किसानों की फसल भी खराब हो जाती है जिस समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। सोनल धान की एक वैरायटी का धान जो 135 दिन की वैरायटी कह कर दिया जा रहा है, पैकिंग में 100 दिन की वैरायटी भर दिया है जिससे धान बहुत जल्दी पक कर तैयार हो गया है। ज्ञापन देने वालों किसानों में निलेश कुमार वर्मा, राम लखन, हाशिम, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, सरिता, जयदीप, सोनू, कमलेश वर्मा, मोहित कुमार सहित कई किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...