बाराबंकी, मई 29 -- बाराबंकी। ताइवानी खरबूज के बॉबी प्रजाति की कमी होने पर नकली बीज को असली बताकर दो लाख रुपये में किसानों को बेच दिया। फसल में फल नहीं तो किसानों ने शिकायत डीएम से की। डीएम ने संज्ञान लिया और मामले की जांच कराई तो शिकायत सही मिली। जिस पर बीते आठ मई को दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन गिरफ्तार करने में पुलिस को 20 दिन लग गए। बुधवार को आरोपी दुकानदार को जेल भेजा गया। बॉबी प्रजाति का खरबूजा बीज के सम्बन्ध में शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने जांच की तो सचिन पेस्टीसाइड एवं भण्डार हसनपुर टाण्डा के विक्रेता शिव कुमार दोषी पाए गए थे। जिस पर उसके खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में आठ मई को जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा ...