मेरठ, मई 30 -- थाना कंप्यूटर क्षेत्र अंतर्गत हनुमान कुंज कॉलोनी में नकली पेस्टिसाइड के गोदाम पर मिली नकली दवाई के मामले में कंकरखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गोदाम से चार लाख रुपये की नकली पेस्टिसाइड दवाई बरामद की थी। पाबली फाटक के पास हनुमान कुंज कॉलोनी में 26 मई को वनस्पति संरक्षण सगरोध एवं संग्रह निदेशालय फरीदाबाद हरियाणा की टीम ने छापा मारा था। तब, मकान का ताला बंद था। सूचना थी कि मकान के अंदर लाखों रुपये कीमत की नकली कीट नाशक दवा भरी हुई है। ताला बंद देख टीम ने ताले पर ही अपनी सील लगा दी थी। 27 मई को जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद मकान के ताला तोड़कर अंदर तलाशी ली। तीन नीले ड्रम में नकली कीटनाशक दवा भरी होने के अलावा भारी संख्या में शीशी में तैयार दवा भी बरामद हुई। जि...