शामली, जुलाई 26 -- क्षेत्र में कंपनी के नाम से नकली पाइप व रसोई की सिंक बेचे जाने की सूचना पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर दो दुकानों पर छापा मारा। टीम ने मौके से 39 नकली सिंक व करीब 450 नकली पाइप पकड़ने के साथ ही दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को सुप्रीम इंड्रस्ट्रीज मुंबई के मोहाली से आपरेशन मैनेजर अमित दुबे व आईपीआर हेड रचना कपूर ने पानीपत रोड पर एक दुकान पर छापा मारा। टीम ने दुकान की ऊपरी मंजिल से रसोई में बर्तन साफ करने के लिए लगायी जाने वाली 39 सिंक पकड़ी। सभी सिंक सुप्रीम कंपनी के नाम से नकली थी। टीम सभी सिंक को पिकअप गाडी में रखवा कर कोतवाली ले आई। इसके अलावा टीम ने अलीपुर रोड पर भी एक दुकान पर छापा मारा। यहां पर टीम ने गोदाम के अंदर से कंपनी के ...