बहराइच, जुलाई 15 -- रुपईडीहा, संवाददाता। 51 हजार नकली नेपाली रुपयों व 19 किलो 325 ग्राम अफीम के साथ पड़ोसी नेपाली जिला बांके के कोहलपुर में मंगलवार की सुबह एक नेपाली युवक व युवती को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पड़ोसी नेपाली जिला बांके के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नेपाली जिला सुर्खेत के पुलिस कार्यालय में एक व्यक्ति ने कोहलपुर में नकली नोटों के धंधों के बारे में जानकारी दी थी। इसी सूचना पर सुर्खेत के डीएसपी मोहनजंग बूढ़ा थापा व नेपालगंज मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने कोहलपुर स्थित जनगर्जन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर छापा मारा। यहां नकली नेपाली 1 हजार के 51 नोट व 19 किलो 325 ग्राम अफीम बरामद हुई। कार्यालय में मन बहादुर सहकारी व रुकुम जिले की बाफेकोट नगर पालिका ...