रांची, जून 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोअर बाजार पुलिस ने नकली नोट के साथ सुभाष प्रसाद को गिरफ्तार किया। नामकुम के कालीनगर के रहने वाले आरोपी के पास से पुलिस ने 500 के 37 जाली नोट बरामद किए हैं। वहीं, उसके नाबालिग पुत्र को पुलिस ने छोड़ दिया है। सुभाष सेना से रिटायर है। डीआईजी चंदन सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को मेन रोड के सुधा कॉम्प्लेक्स में एक नाबालिग लड़का मोबाइल खरीदने गया था। दुकानदार मो परवेज से 3500 रुपए का मोबाइल लिया और उसे 500 रुपए के 7 नकली नोट थमा दिए। इस पर नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पिता के पास नकली नोट हैं। इसके बाद सुभाष के घर पर छापा मारकर नकली नोट बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...