हरिद्वार, जून 14 -- शहर कोतवाली पुलिस ने नकली नोटों का भंडाफोड़ कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शहर में नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से नकली पांच सौ और सौ रुपये के कुल 17,700 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी शुक्रवार शाम क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान नीलकंठ शुद्ध वैष्णो ढाबे के पास एक सफेद कार के पास खड़े दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और कार में बैठकर भागने की कोशिश करने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...