एटा, जनवरी 31 -- सिथेंटिक दूध बनाने की सूचना पर खाद्य विभाग ने छापा मारा। यहां पर नकली दूध बनाने की सामग्री बरामद की है। यहां पर बड़ी संख्या में दूध बनाया जा रहा है। विभाग ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली गलू में सिंथेटिक दूथ बनाने का काम चल रहा है। इस पर मौके पर पहुंचकर छापा मारा गया तो वहां पर दूध बनाने की चीजें मिली। इसमें 31 किलो रिफाइंड, 50 किलो पाउडर के अलावा अज्ञात रसाइन मिली है। मौके से बरामद होने के बाद थाना कोतवाली देहात में सुघड़ सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...