विकासनगर, दिसम्बर 10 -- विकासनगर। नकली दवाएं बेचने के मामले में एक और आरोपी को जमानत मिल गई है। इससे पूर्व भी मामले में गिरफ्तार किए गए कई लोगों को जमानत मिल चुकी है। कोर्ट ने आरोपी को 25 हजार रुपये और इसी धनराशि के दो जमानती प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एसटीएफ ने नकली दवा बेचने के गैंग का खुलासा किया था। इसके बाद सेलाकुई पुलिस ने प्रदीप कुमार निवासी पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया था। मामले में सह-अभियुक्त शैलेन्द्र, प्रदीप गौड़, शिशिर सिंह, श्रुति देवी, तजेन्द्र कौर और पंकज शर्मा की जमानत पूर्व में हो चुकी है। मामले में आरोपी प्रदीप कुमार पर नकली दवाएं बेचने का आरोप था। जमानत याचिका पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदन सिंह की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी को जमानत दे दी है।

हि...