अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अतरौली, संवाददाता। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन तहसील अतरौली द्वारा नगर के नंदन वाटिका गेस्ट हाऊस में आयोजित सम्मेलन और शैक्षणिक कार्यशाला में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने आगरा में पकड़े गये नकली दवाओं के कारोबारी का नाम लिए बिना कहा कि दवा का कार्य समाज सेवी का होता है। अगर समाज सेवी धन के लालच में नकली दवाएं बेचेगा तो इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता है। सरकार ने नकली दवाओं पर रोक के लिए सख्त कानून भी बनाये हैं। इसलिए दवाएं बिल से खरीदें और बिल से बेचें। कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से करोना काल में दवा विक्रेताओं की सेवाओं को नजर अंदाज करके उनको वॉलिन्टियर का दर्जा नहीं देने की शिकायत की तथा मांग की गयी कि सरकार दवा विक्रेताओं को करोना काल में दी गयी सेवाओं के बदले वॉलेन्टियर का सम्मान दें। इस पर मं...