गाज़ियाबाद, मई 4 -- मुरादनगर। शोभापुर निवासी महिला से तीन लाख रुपये लेकर नकली जेवर देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर शनिवार रात पुलिस ने दो ज्वेलर्स पर रिपोर्ट दर्ज की है। गांव शोभापुर निवासी लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि मुरादनगर स्थित राधिका ज्वेलर्स से सन 2021 में सोने की तीन चेन और मोती की माला बनवाई थी। इसके लिए तीन लाख रुपये दिए थे। कुछ दिन पहले जेवरात के रंग उतर गए। जांच कराने पर जेवर नकली निकले। दोनों आरोपी भाई दुकान बंद कर भाग गए। आरोपियों पर पहले भी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि रोहन वर्मा और रोहित वर्मा निवासी मुरादनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...