नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, का. सं.। दक्षिण पूर्वी जिले की जैतपुर पुलिस ने मंगलवार को 1.2 लाख नकद व कार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों कर पहचान पुल प्रह्लादपुर निवासी 22 वर्षीय सोहेल अंसारी और 41 वर्षीय गौरव बख्शी के रूप में हुई है। सोहेल पीड़ित का जानकार है और उसने नकली चाबी बनाकर कार चुराई थी। इसके बाद कार का जीपीएस निकालकर उसे गौरव बख्शी को बेच दी। गौरव चोरी की कार ठिकाने लगाने का काम करता है। बरामद रकम चोरी के कार बेचकर मिली थी। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित राहुल ने 13 जून को जैतपुर में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कार हरि नगर एक्सटेंशन के पास से चोरी हुई है। पुलिस ने जांच शुरू की, तो कार का जीपीएस शिकायतकर्ता के घर से एक किलोमीटर दूर मिला। पीड़ित ने बताया कि वह अपने जानकार सोहेल के साथ फरीदाबाद में ...