सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर खौदा गांव में 15 जुलाई को पकड़ी गई नकली गुटखा फैक्ट्री के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार को अनिल जायसवाल पुत्र सागरमल निवासी रफीगंज, थाना कटका जिला अंबेडकर नगर को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली गुटखा, मशीनें और नकदी बरामद की गई थी। उस समय चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया था। उपनिरीक्षक संघप्रिय गौतम की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व ट्रेड मार्क अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अभी बचे दो आरोपितों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...