जहानाबाद, नवम्बर 25 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। अभी वैवाहिक का सीजन चल रहा है। लोग शादी समारोह में खाने पीने को लेकर खाद्य पदार्थ की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं। भोजन में मिठाई आवश्यक है। खोवा की मिठाईयां भी बनेगा। खोवा छेना की मिठाई पसंद की जा रही है। इस के कारण खोवा और छेना की डिमांड काफी अधिक होगी। ऐसे में मिलावट करने वालों की सक्रियता भी बढ़ गई है। पनीर और खोवा ठीक मात्रा में चाहिए, ऐसे में लोग इसके लिए पूरी तरह बाजार पर ही आश्रित हैं। खोवा और पनीर बाजार से ही मंगाते हैं। मिलावटी खोवा और पनीर से बनी मिठाईयां से अमूमन लोगों के पेट खराब होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...