औरंगाबाद, अगस्त 14 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देव प्रखंड में किसानों को नकली खाद मिलने की शिकायत पर जांच शुरू की गई है। यहां पड़रिया गांव के किसान ने नकली खाद मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जांच की। खाद का नमूना लिया गया और उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई गई है। फिलहाल नमूना एकत्रित किया गया है। वह खुद भी इसकी जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि किसी दूसरी कंपनी का खाद किसान को दिया गया था। नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद इसके बारे में पता चलेगा। इसके अलावा जांच कर यह देखा जाएगा कि किस तरह की खाद की बिक्री किसानों के बीच की गई थी।

हिंदी ह...