साहिबगंज, जुलाई 26 -- बरहेट । प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया गांव के दौलत मोमीन ने एक खाद दुकानदार पर दुकान में डुप्लीकेट खाद बेचने का आरोप लगाया है। किसान दौलत अंसारी ने बताया है कि उसने उपरोक्त दुकान से धान में खाद डालने के लिए 1700 रुपए कीमत की दर से तीन बोरा डीएपी, पोटास का 1800 रु.और 6 बोरी यूरिया का 370 रुपये की दर से लिया था । शुक्रवार को जब खेत में खाद डाला तो 2 घंटे हो जाने के बाद भी खाद गला ही नहीं । इससे पहले भी खाद लिया था और खेत में डाला था लेकिन तुरंत खाद गल कर मिट्टी और पानी में मिल गया था। इधर,दुकानदार का कहना है कि यह आरोप बिल्कुल गलत है। उसने कोई डुप्लीकेट खाद नहीं बेचा है। जांच से साफ हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...