हाथरस, अक्टूबर 12 -- हाथरस। शहर की आवास विकास कॉलोनी स्थित एक खाद की दुकान पर नकली डीएपी बेचने का आरोप लगाकर परसारा गांव का किसान हगामा कर धरने पर बैठ गया। हंगामा और नकली खाद बिक्री की जानकारी पर एसडीएम और उप कृषि निदेशक ने किसानों के अरोप पर अपनी मौजूदगी में जांच के लिए एसएसपी व डीएपी का नमूना भरवाया। भरे गये नमूने की जांच के बाद परीणाम आने तक करीब सवा सौ कट्टों की बिक्री भी रोक दी गई है। परसारा गांव निवासी किसान सतेंद्र ने अपनी फसल के लिए यहां से खाद खरीदा था। बाद में उसे पता चला कि खाद नकली है। जब किसान सतेंद्र शिकायत लेकर दुकानदार के पास पहुंचा और खाद वापस लेने को कहा, तो दुकानदार ने इनकार कर दिया। इसके बाद किसान दुकान के बाहर धरने पर बैठ गया। परसारा गांव निवासी किसान सतेंद्र ने कुछ दिन पहले फसल की बुवाई के लिए आवास विकास कॉलोनी स्थित...