पिथौरागढ़, अप्रैल 15 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में पकड़ी गई नकली करेंसी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास भी पांच सौ के चार नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलुवाकोट में नकली करेंसी के साथ पकड़े गए चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक और व्यक्ति वसीम खान निवासी सेवनपुर थाना सहावर जिला कासगंज उत्तर प्रदेश के शामिल होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद एसपी रेखा यादव के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस व एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। सर्विलांस की मदद से आरोपी के टनकपुर में होना सामने आया। बीते रोज टीम ने टनकपुर पहुंचकर आरोपी को शारदा बैराज रोड से हिरासत में लिया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। टीम में उपनिरीक्षक अम्बी राम, एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे, कांस्टेबल सतेन्द्र सुय...