गोपालगंज, मई 31 -- मांझागढ़ । थाना क्षेत्र के नई बाजार में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किया। पुलिस ने मांझागढ़ स्थित अर्जुन साह के गोदाम से हार्पिक 735 पीस ,पतंजलि नकली सरसों तेल का 165 पीस , ग्लूकोन डी का डिब्बा , 20 किलो ग्लूकोज पाउडर सहित अन्य सामान बरामद किए। मामले में कंपनी के शीतल कुमार ने स्थानीय मांझागढ़ थाने में अर्जुन साह व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...