कन्नौज, दिसम्बर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड पर स्थित एक दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर नकली इंजन ऑयल के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य का एक ब्रांडेड कंपनी का नकली इंजन ऑयल बरामद किया। मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया। जबकि मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, खोजीपुर गांव निवासी दुकान मालिक विमल शाक्य की दुकान कल्यानपुर गांव निवासी अजीत शाक्य किराए पर लिए हुए हैं। अजीत अपने साथी जयसिंह के साथ मिलकर लंबे समय से फर्जी कंपनियों के लोगो लगाकर नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेंच रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान पर छापा मारा। मौके पर जयसिंह को पकड़ लिया गया, लेकिन अजीत शाक्य भाग निकला। पुलिस ने दुकान से बड़ी मात्रा में नकली ऑयल, पैकिंग सामग्...