बरेली, अगस्त 1 -- नवाबगंज। कस्बे के मोहल्ला सराय में कस्बे का ही मोहम्मद जावेद अपनी किराने की दुकान चलाता है। पिछले काफी समय से आल आऊट कम्पनी के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। कि वह अपनी दुकान पर नकली आल आऊट बेंच रहा है। गुरुवार को कम्पनी के मैनेजर राजेश कुमार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसपर पुलिस ने उसकी दुकान से 18 नकली रिफिल बरामद करने के साथ ही दुकानदार को पकड़ लिया था। इस मामले में कम्पनी के मैनेजर राजेश कुमार की ओर से थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...