देहरादून, नवम्बर 15 -- इंडियन ओवरसीज बैंक में नकली आभूषण गिरवी रख कुछ लोगों ने 36 लाख का गोल्ड लोन ले लिया और किश्त भी जमा नहीं की। बैंक मैनेजर की ओर से मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजपर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक ऋतु गुप्ता ने तहरीर दी कि 16 अक्तूबर 2024 को राजन निवासी डीके मोहन गार्डेन साउथ वेस्ट दिल्ली बैंक शाखा में आए थे। राजन ने जमीन क्रय में वित्तीय परेशानी बताकर स्वर्ण आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया था। आभूषणों में एक सोने का ब्रेस्लेट, एक सोने की चैन थी। इसके आधार पर उन्हें 3.50 लाख का ऋण दे दिया गया। राजन 16 दिसंबर 2024 को दोबारा बैंक आए और स्वर्ण आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर दूसरी बार करीब 4.48 लाख का गोल्ड लोन लिया। उन्होंने बताया कि इस...