अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के खमपुर बेनी पुर गांव में गुरुवार की रात्रि चोरों ने नकब लगाकर हजारों की नकदी और माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पीड़ित ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। खमपुर बेनीपुर गांव निवासी अवधेश यादव की चाय की दुकान में चोरों ने पीछे की दीवार में बीम के नीचे से काटकर घर में प्रवेश कर लिया। दुकान में चोर रखे बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे 80 हजार रुपए नगदी तथा कीमती सामान पार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि भैंस बेचने के उपरांत उसे रुपए मिले हुए थे। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह तब हुई जब उन्होंने देखा कि घर का सामान सब बिखरा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...