प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- बाबागंज। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा खुर्द गांव निवासी सीताराम सरोज का खेत कोटिला बादी का पुरवा में है। वह फसल सिंचाई के लिए खेत में एक कमरा बनाकर उसमें डीजल इंजन लगाया है। उसी कमरे में सोलर पैनल, प्लास्टिक की पाइप, झटका मशीन आदि सामान रखे थे। रविवार रात नकब लगाकर चोर सारा सामान समेट ले गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर दी तो पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। एसओ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...