प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- मानिकपुर। मानिकपुर थाना क्षेत्र के जिरवा बाग गांव निवासी सुरेश कुमार पटेल पुत्र राम आसरे पटेल के घर चोर बुधवार रात नकब लगाकर घुसे। घर में रखे दस हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात, अनाज की बोरियां आदि हजारों रुपये का सामान चोर समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सुरेश की पत्नी ने शोर मचाया तो पूरा मोहल्ला एकत्रित हो गया। एसओ दीप नारायण ने कहा कि चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है मामले की जांच की जा रही है, जो सही होगा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...