श्रावस्ती, अगस्त 18 -- कटरा। नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के चैनपुरवा गांव में चोरों ने नकब लगाकर एक घर से अधिक का सामना चोरी कर लिया। चैनपुरवा निवासी मोहम्मद समीम का परिवार शुक्रवार रात घर के बरामदे में सोया हुआ था। चोरों ने दीवार में नकब लगा दिया और अन्दर घुस गए। चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अन्दर रखा छह हजार रुपये नकद व करीब डेढ़ लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी करके फरार हो गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...