प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बेखौफ चोर मंगलवार रात नकब लगाकर नकदी, जेवरात समेत लाखों का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई तो परिजन परेशान हो उठे। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के शुक्लन का पुरवा कोंड़र खुर्द गांव निवासी संजय कुमार सरोज पुत्र राम लखन सरोज के घर मंगलवार की रात चोर पीछे की दीवार में नकब लगाकर घुसे। घर में रखे दस हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान समेत लाखों रुपये का सामान चोर समेट ले गए। कमरे में रखी बैग और पेटी को चोर बाहर ले जाकर तोड़े और उसमें रखे सामान निकालकर उसे बाहर फेंक चले गए। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई तो पीड़ित संजय सरोज ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्...