लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात एक घर में नकब लगा कर जेवर, नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी रामबाबू पाल के मुताबिक रात को चोरों ने उसके घर के पीछे की दीवार में नकब लगा दिया। इसके बाद कमरे में अलमारी से 1.3 लाख रुपये, सोने का हार, झुमकी, अंगूठी आदि लाखों का माल पार कर दिया। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...