अमरोहा, मई 28 -- चोरों ने घर में नकब लगाकर नकदी-आभूषण समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह होने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव झुंडी माफी निवासी राजपाल प्रजापति पुत्र जसवंत सिंह का कहना है कि मंगलवार रात वह परिवार के सदस्यों के साथ बरामदे में सोए थे। रात्रि में किसी वक्त अज्ञात चोर पीछे से नकब लगाकर घर में घुस आए। चोर सोने का टीका व पेंडिल, पाजेब समेत एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह जाग होने पर मामले की जानकारी हुई। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल की। पीड़ित राजपाल ने बताया कि थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि ...