संभल, फरवरी 16 -- शहर में चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। चोरी ने कोतवाली क्षेत्र के जारई रोड पर जिम में जीने की मुमटी में नकब लगाकर हजारों की चोरी कर ली। जिम संचालक ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। इससे पूर्व भी दो बार जिम में चोरी हो चुकी है। कान्हा धाम निवासी हर्षित शर्मा पुत्र श्री गोपाल शर्मा का जारई के नितिन गौड़ पुत्र नरेश चंद्र गौड़ का जिम किराए पर ले रखा है। हर्षित शुक्रवार को रात 9.30 बजे जिम बंद करके घर चला गया। सुबह छह बजे जब वह जिम खोलने पहुंचा तो नीचे मलवा पड़ा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जब उसने ऊपर जाकर देखा तो जीने की मुमटी में नकब लगा हुआ था। चोर नकब लगाकर अंदर घुसे थे। चोर जिम से एक एलईडी, म्यूजिक सिस्टम, 12500 रुपये की नगदी चुरा ले गए। चोर करीब 25 हजार की मशीन क्षतिग्रस्त कर गए। चोरों ने चोरी की वारदा...