रायबरेली, जुलाई 20 -- शिवगढ़,संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसंद खेड़ा मजरे असहन जगतपुर में बीते शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में नकब लगाकर अंदर घुसे चोरों ने नगदी व जेवरात समेत लाखों रुपए का माल कर दिया। सुबह घर में चोरी की घटना की जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मसंदखेड़ा गांव के रहने वाले रामलौटन के घर की पीछे के दीवार में शुक्रवार की रात चोरों ने नकब लगाकर घर में दाखिल हुए चोरों ने नकदी और सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। घटना के समय घर के लोग बाहर सोते ही रह गए और किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि तहरीर मिली है, घटना संदिग्ध लग रही है। नकब ऊंचाई पर लगी है, लेकिन फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...