संभल, अगस्त 7 -- चन्दौसी। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल में बुधवार रात चोरों ने नकब लगाकर एक घर में सेंधमारी कर दी। वारदात के दौरान परिजन बरामदे में सोते रह गए और चोर घर के अंदर घुसकर नकदी सहित करीब एक लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। पीड़ित कृपाल सिंह पुत्र गजम सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह परिवार सहित बरामदे में सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे जब उनकी नींद खुली और वे कमरे में पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से 28 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी सोने के कुण्डल, चांदी के खडवां और पीतल की कुठिया ले उड़े। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और मौका मुआयना किया। बीते कुछ दिनों में कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। दो सप्ताह पूर्व जारई रोड स्थित एक जिम में तीसरी बार नकब लगाकर चोरी हुई। इसके पहले, जिम के सामने एक मेडिकल स्टोर ...