महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। घुघली क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में नकब लगाकर घर में चोरी की गई घटना का पुलिस ने अनावरण कर दिया है। दो आरोपियों को चोरी गए आभूषणों सहित गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम करौता उर्फ नेबुईया निवासी गीता देवी पत्नी जितेलाल के घर 22 अप्रैल की रात चोरों ने नकब काटकर कीमती आभूषण चुरा लिए थे। घटना के संबंध में थाना घुघली में केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को ग्राम धरमौली टोला डुमरी के पोखरे के समीप स्थित बागीचे से दो आरोपियों सुखारी (60 वर्ष) और जितेन्द्र (20 वर्ष) निवासी भिस्वा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए आभूषण, जिनमें सफेद धातु की एक जोड़ी पायल, एक पीस बिछिया, दो जोड़ी झाला बिछिया,...