सीतापुर, अक्टूबर 9 -- अकबरपुर, संवाददाता। सकरन के पिपरी अनंत सिंह में सोमवार रात घर के पीछे वाली दीवार में नकब लगाकर चोर घर में घुस आए। चोर 70 हजार रुपये नगदी व लाखों रुपये के जेवर व नदगी लेकर भाग निकले। परिवार वाले मंगलवार सुबह उठे तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता लगा। तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। पिपरी अनंत सिंह निवासी जय राम के मुताबिक मंगलवार सुबह वह सोकर उठे तो देखा घर के पिठले हिस्से की दीवार टूटी हुई थी। कमरे में रखा सामान फैला पड़ा था। बक्शे में रखे 70 हजार रुपये व मंगल सूत्र, झुमकी, दो जोड़ी बिछिया व अन्य सामान गायब था। परिवार का आरोप है कि तुरंत थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा के सीयूजी नंबर पर फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...