बरेली, मई 13 -- भुता के गुलारिया जगत गांव में रविवार को छत्रपाल परिवार के साथ छत पर सोए हुए थे। सुबह नीचे पहुंचे तो घर के पीछे दीवार में नकब देखकर उनके होश उड़ गए। छत्रपाल ने बताया कि बदमाश घर में रखी 5000 की नकदी, गहने और बर्तन चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के इलाके में कांबिंग की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच व चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...