सीतापुर, जुलाई 17 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार देर रात चोरों के द्वारा एक घर में नकब लगाकर छह हजार की नगदी समेत तमाम सामान चोरी कर लिया गया। थाना क्षेत्र के भोगीपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र विक्रम पाल के घर मंगलवार की देर रात चोरों के द्वारा घर के पीछे दीवार में नकब लगाकर घर में रखी करीब छह हजार की नगदी, दो जोड़ी पायल, दो माला, कुंडल, दो जोड़ी बिछिया व बर्तन सहित तमाम सामान चोरी कर लिया गया। ग्रह स्वामी अनिल की पत्नी कोतवाली देहात अंतर्गत नेवादा अपने मायके अपने बीमार पिता को देखने गई थी। वहीं, महिला का पति अनिल घर के बाहर लेटा हुआ था। इसी दौरान चोरों नेघटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...