बदायूं, जून 26 -- बदायूं। उसैहत क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने एक मकान में दीवार में नकब लगाकर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। वारदात के वक्त परिवार के लोग बाहर सो रहे थे। घटना उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गांव की है। गांव निवासी उर्वेश कुमार ने बताया कि चोरों ने उनके मकान की दीवार में नकब लगाकर कमरे में रखे सोने का टीका, बेसर, मंगलसूत्र, झुमकी, चांदी की कमरपैटी, पायल और कुछ नगदी समेत करीब दो लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। उर्वेश के मुताबिक, रात के समय परिवार के कुछ लोग बरामदे में और कुछ आंगन में सो रहे थे, तभी चोरों ने सुनसान मौका देख मकान के भीतर घुसकर वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित ने गांव के दो लोगों पर संदेह जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ...