बरेली, मई 28 -- थानाक्षेत्र के गांव कोठा मक्खन में बदमाशों ने श्रमिक के घर में नकब लगाकर गहने और नकदी चोरी कर ली। श्रमिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। भुता के कोठा मक्खन गांव निवासी आजाद खां जयपुर में भट्ठे पर काम करते हैं। सोमवार की रात आजाद जयपुर गए हुए थे। उनकी पत्नी रीना घर में थीं। आरोप है कि रीना ने सुबह देखा तो दीवार में नकब लगा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। रीना ने बताया कि बदमाश एक तोला सोने के बुंदे, सोने की दो अंगूठी, एक तोला सोने का पेंडेंट, एक सोने का टीका, सोने की ताबीज, दो जोड़ी पायलें, दो तोड़े, एक बिछुआ और कीमती कपड़े व 50 हजार रुपये चोरी किए हैं। इसके बाद चोर गांव के मूलचंद के घर घुसे थे, लेकिन मूलचंद के जागने पर चोर भाग निकले। दोनों मामलों की तहरीर थाने में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...