बदायूं, सितम्बर 29 -- उझानी। शनिवार रात नगर की कंपोजिट शराब की दुकान पर नकब लगाकर चोर गल्ले से 1 लाख 46 हजार रुपये की नगदी और करीब 1 लाख रुपये कीमत की शराब चोरी कर ले गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह दुकान खुलने पर चोरी की घटना का पता चलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। नगर के उझानी की दिव्या महेश्वरी के नाम कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान है। शनिवार रात तीन नकाबपोश चोरों ने नकब लगाकर काउंटर में रखी एक लाख 46 हजार रुपये के साथ छह पेटी अंग्रेजी शराब और तीन पेटी बीयर चोरी कर ली। चोरी हुई शराब में उच्च क्वालिटी के ब्रांड शामिल हैं। बिल्सी कोतवाली के गांव बनबेहटा के रहने वाले सेल्समैन अमित कुमार सिंह पुत्र धीर सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे दुकान खोलने पर गल्ले से रुपए गायब ...