अमरोहा, मई 9 -- चोरों ने नकब लगाकर किसान के घर से एक लाख रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई। पुलिस घटना की जांच कर कर रही है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव सुतावली निवासी अनस अहमद बाहर नौकरी करता है। घर पर उसका छोटा भाई असद अहमद पुत्र मोहम्मद आरिफ परिवार के साथ रहता है। असद का कहना है कि गुरुवार रात अपने कमरे में सोए हुए थे कि चोरों ने बराबर के कमरे में नकब लगाकर एक लाख रुपये की नकदी व भाभी के सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े चोरी कर लिए। सुबह करीब छह बजे घटना की जानकारी हुई। चोरी किए गए सामान की कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। असद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुकर्मपाल राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही ...