गढ़वा, मार्च 5 -- श्रीबंशीधर नगर। थाना क्षेत्र के कचहरी के समीप सोमवार रात चोरों ने दो कंप्यूटर केंद्र के गुमटी का ताला तोड़ लाखों रुपए के समान सहित छह हजार नकद चोरी कर ली। घटना के बाद दोनों कंप्यूटर केंद्र के संचालक ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। भुक्तभोगी सोनम कंप्यूटर केंद्र के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह जब कंप्यूटर केंद्र खेलने पहुंचा तो देखा कि केंद्र का ताला टूटा हुआ है। केंद्र में रखा प्रिंटर, इनवर्टर, बैटरी, कीबोर्ड, माउस सहित चार हजार नकद गायब है। वहीं अमित कंप्यूटर केंद्र के संचालक अमित कुमार ने बताया कि दुकान पहुंचने पर लगा ताला टूटा हुआ था। दुकान में रखा प्रिंटर और दो हजार रुपए नकद गायब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...