मोतिहारी, सितम्बर 11 -- नकद समेत लाखों के जेवर चोरी मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुलही गांव में चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे ट्रंक व पेटी से दो लाख रुपए नकदी समेत 7.61 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। मामले में गृहस्वामी विकास कुमार के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कहा है कि उसके घर में चार कमरे हैं। दो कमरे में परिवार के सदस्य सोते हैं। जबकि दो कमरे में घर का समान रखा जाता है। रविवार की रात घर के सदस्य खाना खाकर दो कमरे में सोने चले गए। देर रात करीब साढे बारह बजे कमरे से खटखट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर नींद खुली तो वह कमरा बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन कमरा को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था। काफी समय के बाद आसपास के लोगों ने आकर रुम को खोला तो देखा कि समान रखे ग...