मोतिहारी, नवम्बर 20 -- आदापुर। थानाध्यक्ष क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में मंगलवार की अर्द्धरात्रि में एलआईसी के सहायक शाखा प्रबंधक मो. इनामुल्लाह के घर में अज्ञात चोरों ने घुस कर लाखों रूपये के आभूषण व नगद सहित पांच लाख की संपति लूट ली। इस संबंध में गृह स्वामी के भाई मो.कलीमुल्ला ने बताया कि घर में कोई नहीं था। इस बीच अर्द्धरात्रि चोर घर के अलमीरा, काठ की पेटी तोड़कर बैग में रखे एक लाख नगद, दो जोड़ी सोने का कंगन, एक जोड़ी कान की बाली ले भागे। शोर करने पर गांव के अन्य लोग पहुंचे तब तक सभी भाग निकले थे। वहीं घर के पीछे खेत से काठ की पेटी व बैग बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...