बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव में की छापेमारी रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव में छापेमारी कर आधा किलो गांजा, चार लाख 20 हजार रुपये नकद, चारपहिया वाहन और मोबाइल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में जगतनंदनपुर गांव निवासी सुजीत कुमार व वैशाली जिला के चिनकोटा गांव निवासी संजय कुमार है। थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि गांव में गांजा की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापेमारी की गयी। सुजीत कुमार के घर के पास किराना दुकान से गांजा बरामद किया गया। सुजीत ने बताया कि संजय, गांजा का सप्लायर है और चारपहिया वाहन से यहां से जा रहा है। वाहन को खदेड़कर तुलसीचक गांव के पास पकड़ा गया। कार से नकद रुपये मिले। उसने बताया कि रुपये से वह ...